लद्दाख से दिल्ली की साइकिल यात्रा कर रहे आरव का गोहाना में भव्य स्वागत
गोहाना :-7 अगस्त : कारगिल युद्ध की विजय की रजत जयंती पर 12 साल के आरव भारद्वाज लद्दाख स्थित कारगिल युद्ध स्मारक से नई दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक तक 1200 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा कर रहे हैं। बुधवार को गोहाना-पानीपत मार्ग पर स्थित दून पब्लिक स्कूल में पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। आरव भारद्वाज का दून पब्लिक स्कूल में पहुंचने पर तिरंगे झंडे लहराते हुए और तालियां बजाते हुए शानदार स्वागत किया गया । आरव को फूलों की मालाओं से लाद दिया गया। अध्यापकों और विद्यार्थियों से रू-ब-रू होते हुए आरव ने साइकिल यात्रा के अपने अनुभव साझे किए। स्कूल के प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि आरव की उम्र बेशक बहुत छोटी है, पर उनका देश के लिए कुछ कर गुजरने का जुनून बहुत बड़ा
है। प्रिंसिपल ज्योति छाबड़ा और उप प्रबंधक विक्रांत कुमार ने कहा कि आरव का साहस और समर्पण नई पीढ़ी के लिए अनुकरणीय है।


