गोहाना के सेक्टर 7 में दिवंगत रवींद्र नाथ टैगोर की 83वीं पुण्य तिथि पर आयोजित की गई, श्रद्धांजलि सभा
भारत ही नहीं, बांग्लादेश के राष्ट्रगान के रचयिता भी थे टैगोर : दांगी
गोहाना :-7 अगस्त : नोबल पुरस्कार विजेता रवींद्र नाथ टैगोर न केवल भारत अपितु बांग्लादेश के राष्ट्रगान के भी रचयिता हैं। यह खुलासा बुधवार को आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने किया। आजाद सिंह दांगी शहर के सेक्टर 7 स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे। यह सभा दिवंगत रवींद्र नाथ टैगोर की 83वीं पुण्य तिथि पर आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा के मुख्य वक्ता योगाचार्य डॉ. सुरेश सैनी रहे।
डॉ. सुरेश सैनी ने कहा कि अपने जीवनकाल में टैगोर ने जिस शांति निकेतन को प्रारंभ किया था, वह आज का केंद्रीय विश्वविद्यालय विश्व भारती है। उनके अनुसार टैगोर को दुनिया गुरुदेव के उप नाम से ज्यादा जानती है। उन्हें उनकी कृति गीतांजलि के लिए 1913 के साहित्य के नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम में सुरेश पवार, रणधीर राठी, मुकेश सैनी, सूबेदार बलवान सिंह, सूबेदार ओम प्रकाश, प्रेम कौर, बीरमति, ओमपति, संतोष, शांति, प्रीति, सुनीता आदि भी मौजूद रहे।


