गोहाना में आयोजित श्री राम कथा में व्यास श्री श्री मुकंद हरि ने दिया परामर्श ; सुखी रहना है तो अपने घर के मालिक नहीं, माली बन कर रहो
गोहाना :-5 अगस्त : अगर आप सदा सुखी रहना चाहते हो, तब अपने घर के मालिक नहीं अपितु माली बन कर रहो |सोमवार की शाम को यह परामर्श अपने जन्मदिन पर अग्रवाल सत्संग भवन में आयोजित श्री राम कथा में चंडीगढ़ के कथा व्यास श्री श्री मुकंद हरि ने दिया ।
अध्यक्षता कथा समिति के अध्यक्ष राम निवास गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी रहीं। श्री श्री मुकंद हरि ने भक्ति को कल्पवृक्ष की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि आप की सब मनोकामनाओं को पूरा करने का सामर्थ्य भक्ति में है। चंडीगढ़ के कथा व्यास ने कहा कि दिल में ज्ञान की ज्योति को हमेशा प्रज्वलित रखना हो तो उसमें सत्संग का तेल नियमित रूप से डालते रहें ।
उन्होंने चेताया कि क्रोध सब अच्छाइयों को निगल जाता है। उन्होंने कहा कि अगर आत्मा का चैन चाहिए तो स्वार्थ और अभिमान को तिलांजलि देनी होगी। इस अवसर पर राजेश गोयल, महेश गोयल, नरेश बंसल, सुशील जिंदल, भगवान दास जिंदल, नंद किशोर गोयल, भीमसेन जिंदल, सुरेंद्र कालड़ा, जगदीश गर्ग, मुकेश शर्मा, प्रेम सिंह शर्मा, आजाद सिंह यादव, सुशीला गोयल, मीरा जिंदल आदि भी उपस्थित रहे।


