श्री राम कथा श्रवण करने के लिए गोहाना के अग्रवाल सत्संग भवन पहुँची प्रीति रामानुज
गोहाना :-4 अगस्त : वृंदावन धाम से कथा व्यास दीदी प्रीति रामानुज पुरानी अनाज मंडी के अग्रवाल सत्संग भवन में हो रही श्री श्री मुकंद हरि की श्री राम कथा में पहुंचीं। कथा में पहुंचने पर गोहाना शहर की ओर से उन्हें नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने सम्मानित किया । अग्रवाल सत्संग भवन में श्री राम कथा का आयोजन स्वयं श्री श्री मुकंद हरि के जन्मदिन 11 अगस्त के उपलक्ष्य में किया गया है । इस के लिए श्री श्री मुकंद हरि 29 जुलाई को चंडीगढ़ से गोहाना पहुंच गए थे। उस समय दीदी प्रीति रामानुज पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में महा शिव पुराण कथा की व्यास थीं। श्री श्री मुकंद हरि उनके श्रीमुख से हो रही कथा का आनंद लेने के लिए शिवाला मस्तनाथ में गए थे। उसी ऋण से उऋण होने के लिए अब दीदी प्रीति रामानुज श्री श्री मुकंद हरि की श्री राम कथा में पहुंचीं। अध्यक्षता राम निवास गुप्ता ने की संयोजन नरेश बंसल, नवीन शर्मा और संजय गोयल ने किया।


