हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष और अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग दास गर्ग गोहाना के अग्रवाल सत्संग भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा-जी.एस.टी.और बिजली बिलों में 50 फीसदी छूट दे सरकार
गोहाना :-3 अगस्त : कोई भी सरकार अपने बलबूते पर बेरोजगारी को दूर नहीं कर सकती । रोजगार के सशक्त माध्यम से छोटे उद्योग । इन उद्योगों को राज्य सरकार को बिजली के बिलों और जी.एस.टी. में 50 फीसदी की छूट देनी चाहिए ।
शनिवार को यह मांग हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष और अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग दास गर्ग ने की गर्ग 11 अगस्त को पानीपत में प्रस्तावित राज्य स्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन के लिए गोहाना आए थे तथा पुरानी अनाज मंडी के अग्रवाल सत्संग भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे ।
बजरंग दास गर्ग ने कहा कि पहले गांवों में हैंडलूम, नमकीन, बेकरी, निवार, पलंग, साबुन, तेल, सर्फ, कूलर, पंखे बनाने आदि के छोटे-छोटे उद्योग होते थे। ऐसे उद्योग अब बंद हो चुके हैं। ऐसे में बेरोजगारी में बेहताशा वृद्धि हुई है तथा हताश-निराश युवा नशे की गर्त में डूब चुका है।
व्यापार मंडल के नेता ने आरोप लगाया कि आज प्रदेश के किसी भी महकमे में रिश्वत के बिना काम नहीं होता तथा अफसरशाही पूरी तरह से हावी हो चुकी है। अफसर घूस के चक्कर में व्यापारियों को परेशान करते हैं। उन्होंने चेताया कि व्यापार मंडल भ्रष्ट और कामचोर अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ पक्का मोर्चा खोलेगा ।
इस अवसर पर रामधन भारतीय, रामधारी जिंदल, रमेश खुराना, विनोद सहरावत, सत्य नारायण मित्तल, विकास जैन, राम निवास गुप्ता, विनोद जैन, अनुज बंसल, विनोद अग्रवाल, मोहन लाल वर्मा, सत्य नारायण सैनी, नरेंद्र बंसल, प्रवीण जिंदल, श्याम लाल जिंदल, मनमोहन जिंदल, शिव कुमार जांगड़ा आदि भी उपस्थित रहे।