श्री श्री मुकंद हरि के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर श्री राम कथा के आयोजन का शुभारम्भ कलश यात्रा से
गोहाना :-3 अगस्त : चंडीगढ़ के प्रख्यात कथा वाचक और मानस मर्मज्ञ श्री श्री मुकंद हरि के जन्मदिन पर उनके गृह नगर गोहाना में श्री राम कथा का आयोजन किया गया है । इस श्री राम कथा का विधिवत शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हो गया।
श्री राम कथा की आयोजन समिति के अध्यक्ष राम निवास गुप्ता हैं। संयोजक टीम में नरेश बंसल, नवीन शर्मा, संजय गोयल, दीपक जागसी, शीशपाल गोयल, मनीष गोयल, भगवान दास गोयल और राजेश गोयल हैं। यह श्री राम कथा प्रति सायं 3 बजे से 6 बजे तक पुरानी अनाज मंडी अग्रवाल सत्संग भवन में होगी। यह वाचन श्री श्री मुकंद हरि ही करेंगे। जन्मदिन का मुख्य समारोह 11 अगस्त को होगा। उस दिन सुबह 9 बजे हवन और उसके बाद 10 बजे से 11 बजे तक विशेष सत्संग होगा।
श्री राम कथा के श्रीगणेश के लिए कलश यात्रा अग्रवाल सत्संग भवन से ही प्रारंभ हुई । सानिध्य स्वयं श्री श्री मुकंद हरि का रहा। कलश यात्रा को हरी झंडी गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी के साथ सोनीपत विहिप के जिला अध्यक्ष राम कुमार मित्तल, ठसका गांव की गौशाला के अध्यक्ष डॉ. एस.एन. गुप्ता और पूर्व अध्यक्ष सुमेर जैन, गोहाना काठमंडी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्रीकृष्ण खंडेलवाल, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गहलावत और शिक्षाविद संत लाल शर्मा ने दिखाई।कलश यात्रा की प्रतिभागी महिलाओं में सुनीता गोयल, नेहा विरमानी, शिखा,अर्चना, नेहा शर्मा,किरण, बेबी, रेखा बंसल, निशा, आशा गोयल, शारदा, सोनिया आदि भी रहीं ।


