ऋग्वेद पारायण महायज्ञ 11 से सिकंदरपुर माजरा में होगा प्रारंभ
गोहाना :-2 अगस्त : गोहाना-खानपुर कलां मार्ग पर स्थित सिकंदरपुर माजरा गांव में 11 अगस्त से 18 अगस्त तक 11 कुंडीय ऋग्वेद पारायण महायज्ञ का आयोजन होगा। इस महायज्ञ के समापन के बाद 19 अगस्त से 18 सितंबर तक महा पर्यन्त चलने वाली सर्वरक्षक यात्रा प्रारंभ होगी।
11 कुंडीय ऋग्वेद पारायण महायज्ञ 11 अगस्त से 17 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 9:30 बजे और शाम को 3 बजे से 5 बजे तक होगा। पूर्णाहुति पर 18 अगस्त को सुबह 8 से 9 बजे तक हवन होगा, उसके बाद 10:30 बजे तक भजन होंगे, 11 बजे तक प्रवचन होंगे। दोपहर 12 बजे तक सम्मान समारोह होगा । उसके बाद 2 बजे तक खुला भंडारा चलेगा।
इस महायज्ञ के पूर्ण होने के अगले दिन 19 अगस्त को सर्वरक्षक यज्ञ यात्रा प्रारंभ होगी । इस यज्ञ की ब्रह्मा रोहतक के रूड़की गांव में स्थित विश्वास कन्या गुरुकुल की पद्मश्री से अलंकृत डॉ. सुकामा होंगी। यह सर्वरक्षक यात्रा 18 सितंबर को पूर्ण होगी।


