सी.एम. ने भेजे गोहाना में संत कबीर की जयंती पर हुए राज्यस्तरीय समारोह में घोषित 31 लाख रुपए
गोहाना :-2 अगस्त : सी.एम. नायब सिंह सैनी ने वे 31 लाख रुपए भेज दिए हैं जिन की घोषणा उन्होंने शहर में ठसका रोड पर स्थित संत कबीर आश्रम के लिए की थी। यह घोषणा उन्होंने इस बार संत कबीर की जयंती पर गोहाना में हुए राज्य स्तर के समारोह में की थी । उस राशि का चैक नगर परिषद कार्यालय में चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने समाज के प्रतिनिधियों को सौंप दिया
संत कबीर जयंती पर राज्य स्तर का समारोह सवा महीने पहले 22 जून को शहर की नई अनाज मंडी में हुआ था। इस समारोह के मुख्यातिथि प्रदेश के सी. एम. नायब सिंह सैनी थे । इस समारोह में सी.एम. से जब संत कबीर आश्रम के लिए आर्थिक सहायता की मांग की गई, तब उन्होंने मंच से आश्रम के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 31 लाख रुपए घोषित किये थे | सी.एम. की उस घोषणा को पूरा करते हुए उनके कार्यालय ने 31 लाख रुपए का चैक अब नगर परिषद कार्यालय को भेजा है। इस चैक को नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने कबीर समाज के प्रतिनिधियों को अपने कार्यालय में बुला कर सौंप दिया।