Breaking NewsGohanaReligionSocial

गोहाना के सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ ने कांवड़ शिविर में सहयोग देने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित

गोहाना :-2 अगस्त : महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को गोहाना की पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में पुलिस और प्रशासन के उन अधिकारियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने इस बार कांवड़ शिविर को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग प्रदान किया। कांवड़ शिविर के समापन और जलाभिषेक के अवसर पर मंदिर प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण गोयल ने की तथा संयोजन करने वाली टीम में ओ.डी. शर्मा, वीरेंद्र जैन उर्फ गुल्लू, कुलदीपक गोयल, राम निवास सैनी, गोविंद गोयल, तिलक राज सेतिया, ब्रह्मा सैनी, अरुण सैनी, रामबीर, विक्रम, हिमांशु वर्मा, पालेराम धीमान, राहुल चिंदा और ओम प्रकाश बत्रा रहे। इस बार कांवड़ शिविर के समानान्तर महा शिव पुराण की कथा का वाचन भी हुआ । कथा के पहले और आखिरी दिन जहां हवन हुए, वहीं दोनों अवसरों पर खुले भंडारे भी लगाए गए। कथा का वाचन वृंदावन धाम की दीदी प्रीति रामानुज ने किया।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button