उच्चतर शिक्षा विभाग के आदेश से : प्रदेश के समस्त कॉलेजों के विद्यार्थियों को ऑनलाइन भरना होग एंटी-रैगिंग फार्म
गोहाना :-2 अगस्त : हरियाणा के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों के विद्यार्थियों को इस बार पहली बार एंटी-रैगिंग फार्म भरना होगा। इस फार्म को ऑनलाइन सब्मिट करना होगा। इस कदम के आधार पर रैगिंग करने वाले विद्यार्थियों को अब न केवल उनके कॉलेजों से निष्कासित किया जाएगा अपितु उन पर कड़ी कार्रवाई भी होगी ।
उच्चतर शिक्षा विभाग ने प्रदेश के समस्त कॉलेजों को आदेश दिया है कि वे अपने विद्यार्थियों से ऑनलाइन एंटी-रैगिंग फार्म भरवाएं। इस एंटी-रैगिंग फार्म में कोई एक या दो नहीं बल्कि 17 कॉलम होंगे। इस फार्म के आधार पर प्रत्येक छात्र और छात्रा की एक स्वतंत्र आई.डी. जेनरेट हो जाएगी। विद्यार्थियों को एंटी रैगिंग फार्म में जिन 17 कॉलमों को भरना होगा, उनमें अपने नाम, मोबाइल नंबर और कोर्स की डिटेल के साथ प्रिंसिपल का नाम और उनका मोबाइल नंबर भी भरना होगा। विभाग के सर्कुलर के अनुसार रैगिंग में मौखिक शब्दों या लिखित कार्यों द्वारा नए छात्र या छात्रा के उत्पीड़न के साथ उत्पात अथवा अनुशासनहीनता की गतिविधियों से नए विद्यार्थियों को परेशान, तंग और उत्पीड़ित करना शामिल होगा। रैगिंग के दायरे में ऐसी सब हरकतों को शामिल कर दिया गया है जिनसे नए छात्र-छात्रों को घबराहट, लज्जा या भय अनुभव हो। नए विद्यार्थियों पर किसी भी प्रकार के शक्ति प्रदर्शन, जिससे उन पर मनोवैज्ञानिक रूप से दुष्प्रभाव पड़े, अब रैगिंग में सम्मिलित होगा।


