56वीं बार हरिद्वार से नंगे पांव कांवड़ लाए हरियाणा स्टेट पी. डब्ल्यू. डी. मैकेनिकल वर्कर यूनियन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जयकिशन शर्मा
गोहाना :-2 अगस्त : हरियाणा स्टेट पी. डब्ल्यू. डी. मैकेनिकल वर्कर यूनियन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जय किशन शर्मा इस बार 56वीं बार हरिद्वार से कांवड़ लेकर आए हैं, वह भी नंगे पांव । वह मूलत: आहुलाना गांव के हैं। जयकिशन शर्मा द्वारा कांवड़ लाने के शुभारंभ की गाथा भी दिलचस्प है। धनाना में कड़े मुकाबले में शंकर जी को याद किया तो कुश्ती जीत गए। तभी से 1984 से कांवड़ लाना प्रारंभ कर दिया। पहले केवल श्रावण मास की कांवड़ लाते थे। बाद में फाल्गुन माह में भी शिवरात्रि पर कांवड़ लाने लगे ।
शर्मा भोले बाबा के पक्के भक्त हैं. पत्नी, बेटे और बेटी, सब के सब उनके संग यह पुण्य बटोर चुके हैं। उनके साथ उनकी पत्नी गीता एक बार, दोनों बेटियां दो बार, बड़े दोनों बेटे तीन-तीन बार तो सबसे छोटे बेटे 6 बार कांवड़ ला चुके हैं।
जयकिशन शर्मा भाव-विभोर हैं एक चमत्कार से । ऐसा कभी नहीं हुआ कि हरिद्वार से कांवड़ लाते समय जब वह गोहाना के निकट पहुंचे हों और अचानक आसमान पर बादल न घिर आए हों और बूंदाबांदी न होने लगी हो ।
50 बरस से ज्यादा का वक्त हो गया जब जयकिशन शर्मा ने हमेशा नंगे पांव रहने का संकल्प कर लिया । वह कथूरा गांव में कुश्ती लड़ने गए थे। वहां अचानक उनकी चप्पल चोरी हो गई । तभी से चप्पल का त्याग कर दिया। तभी से सदैव नंगे पांव रहते हैं।