भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण ढुल ने अनुबंधित प्राध्यापकों को दिया सेवा की सुरक्षा का आश्वासन
गोहाना :-2 अगस्त : हरियाणा यूनिवर्सिटी कांट्रैक्टचुअल टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय मलिक के नेतृत्व में शुक्रवार को एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण ढुल से मिला। शहर में गजराज रोड पर स्थित प्रदेश प्रवक्ता के कार्यालय में हुई इस भेंट में उन्होंने अनुबंधित प्राध्यापकों को उनकी सेवा की सुरक्षा का आश्वासन दिया ।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय मलिक ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता के माध्यम से नायब सिंह सैनी सरकार का आभार व्यक्त किया | सरकार ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में भर्ती की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। मलिक ने आग्रह किया कि 5 अगस्त को कैबिनेट की जो मीटिंग होनी है, उसमें राज्य के 15 विश्वविद्यालयों में 15 वर्ष से अनुबंध आधार पर कार्यरत तथा अस्थायी प्राध्यापकों को नियमित करने के लिए पॉलिसी बना दी जाए।
प्रदेश अध्यक्ष विजय मलिक ने कहा कि अनुबंधित और अस्थायी प्राध्यापकों को नीति बना कर नियमित किया जाए। उनके अनुसार 60 वर्ष की आयु का होने तक के पूरे समय के लिए सेवा की सुरक्षा की गारंटी दी जाए ताकि उन्हें नौकरी कभी भी छूट जाने की आशंका से मुक्ति मिल सके।