सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में चल रही महा शिव पुराण कथा के समापन पर आहुति डालने पहुंचे राणा भी
गोहाना :-1 अगस्त : पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में इस बार कांवड़ शिविर के साथ महा शिव पुराण की कथा का आयोजन भी किया गया। इस कथा का समापन गुरुवार को हवन पूर्वक हुआ जिसमें आहुति डालने के लिए सोनीपत भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष तीर्थ सिंह राणा भी पहुंचे। सानिध्य कथा व्यास दीदी प्रीति रामानुज का रहा। अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण गोयल ने की। मुख्य यज्ञमान भोलाराम वर्मा और उनकी पत्नी सरोज वर्मा रहे । समापन हवन में आहुति डालने के लिए विकास जैन, ओ.डी. शर्मा, वीरेंद्र जैन उर्फ गुल्लू, राम निवास सैनी, अरुण सैनी, राहुल चिंदा, हिमांशु वर्मा, पालेराम धीमान, राहुल सेतिया, ओम प्रकाश कालड़ा, विक्रम सिंह, सुनील राजपाल और श्याम लाल वशिष्ठ के साथ श्री श्याम प्यारे मित्र मंडल की टीम पहुंची। हवन के पश्चात श्रद्धालुओं और कांवड़ियों के लिए खुला भंडारा भी आयोजित हुआ।


