Breaking NewsEducationGohanaReligion
कांवड़ियों की रक्षा अदृश्य रह कर स्वयं करते हैं शिव : गोयल
कांवड़ियों की रक्षा अदृश्य रह कर स्वयं करते हैं शिव : गोयल
गोहाना :-1 अगस्त : जो भी कांवड़ को धारण करता है, उस कांवड़िए की रक्षा अदृश्य रह कर स्वयं भगवान शिव करते हैं । यह टिप्पणी गुरुवार को लिटिल एंजेल कॉन्वेंट स्कूल के एम.डी. ओम प्रकाश गोयल ने की। ओमप्रकाश गोयल शिवरात्रि की पूर्वसंध्या पर स्कूल में आयोजित उत्सव को संबोधित कर रहे थे। अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल कंचन गोयल ने की। कार्यक्रम का संयोजन शिक्षिका महक, पिंकी, नैना, गीता, मोनिका और पूजा ने किया।


