लायंस क्लब-गोहाना सिटी के कांवड़ शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे आर.सी. गगन कंसल
गोहाना :-1 अगस्त : लायंस क्लब-गोहाना सिटी. ( एल.सी.जी.सी.) द्वारा मुंडलाना गांव में आयोजित कांवड़ शिविर का निरीक्षण करने के लिए पानीपत से आर.सी. गगन कंसल पहुंचे। उनके साथ अश्विनी मित्तल ने भी शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एल.सी.जी.सी. के इस शिविर के सभी प्रबंध क्लब के सदस्यों ने स्वयंसेवक के रूप में किए तथा किसी भी कार्य के लिए भाड़े पर कोई वर्कर नहीं बुलाया गया। शिविर की अध्यक्षता एल.सी.जी.सी. के अध्यक्ष संजय मंगल ने की तथा संयोजन सचिव प्रवीण मित्तल ने किया। अतिथि रूप में सोनीपत मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजवीर सिंह दहिया, गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह आर्य और दिग्गज भाजपा नेता इंद्रजीत विरमानी पहुंचे। कांवड़ शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग महाराजा अग्रसेन समिति और खाटू श्याम मित्र मंडल का रहा। सुमित मित्तल, सुनील गर्ग, हरिओम गुप्ता, राकेश रोहिल्ला, डॉ. राजेश गोयल, सुमेर जैन, डॉ. एस.एन. गुप्ता, ब्रजमोहन गर्ग, ब्रजेश गोयल, दिनेश मित्तल, सुमित गर्ग, विकास सैनी, पंकज गर्ग, पवन गोयल, तरुण जैन, अंकित गर्ग, नवीन जिंदल और ममता मित्तल ने विभिन्न सेवाएं कीं ।


