श्रीराम शरणम प्रमुख ने सत्यानंद पब्लिक स्कूल में स्विमिंग पूल का किया लोकार्पण
गोहाना :-1 अगस्त : श्रीराम शरणम मिशन द्वारा आदर्श नगर में संचालित सत्यानंद पब्लिक स्कूल (एस.पी.एस.) में बच्चों को स्विमिंग सिखाने के लिए स्विमिंग पूल बनाया गया है। गुरुवार को इस स्विमिंग पूल का लोकार्पण श्रीराम शरणम मिशन के प्रमुख कृष्ण विज जी और गुरु मां रेखा विज जी ने संयुक्त रूप से रिबन काट कर किया ।
उन्होंने लिटिल एंजल विंग के ब्लूमिंग डेल प्री स्कूल का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता की प्रिंसिपल सीमा श्योराण ने की। संयोजन स्कूल वाइस प्रिंसिपल कंचन आहूजा ने किया । प्रिंसिपल सीमा श्योराण ने कहा कि स्कूल में स्विमिंग पूल की स्थापना बच्चों को स्विमिंग सिखाने के लिए की गई है ताकि उनके दिल से पानी का डर दूर हो सके। उन्होंने श्रीराम शरणम प्रमुख और गुरु मां का इस सौगात के अपने करकमलों से लोकार्पण के लिए उनका विशेष आभार व्यक्त किया। प्रिंसिपल सीमा श्योराण ने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में सत्यानंद पब्लिक स्कूल के बच्चों की स्विमिंग प्रतिभा निखरेगी तथा वे देश की झोली को पदकों से भर देंगे। इस अवसर पर शहर के विभिन्न
प्रतिष्ठित नागरिक भी उपस्थित रहे ।


