आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे द्वारा बाल गंगाधर तिलक की 124वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में मोर्चे के सदस्यों और गोहाना वासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की
पूर्ण स्वराज के प्रणेता थे बाल गंगाधर तिलक : सभाष शर्मा
गोहाना :-1 अगस्त : बाल गंगाधर शर्मा पूर्ण स्वराज के प्रणेता थे। गुरुवार को यह संदेश शहर के सेक्टर 7 में स्थित भगवान परशुराम आश्रम में इस आश्रम के संचालक सुभाष शर्मा ने दिया । वह आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे द्वारा तिलक की 124वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चे के निदेशक डॉ. सुरेश सेतिया ने की। मार्गदर्शन मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी का रहा। मुख्य वक्ता और आश्रम के संचालक सुभाष शर्मा ने कहा कि यह बाल गंगाधर तिलक ही थे जिन्होंने शंखनाद किया था-स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इस अधिकार को ले कर रहूंगा ।
आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के निदेशक डॉ. सुरेश सेतिया ने कहा कि बाल गंगाधर तिलक ने 1916 में एनी बेसेंट और मोहम्मद अली जिन्ना के साथ मिल कर अखिल भारतीय होम रूल लीग की स्थापना की थी। वह लाल-बाल-पाल की इतिहास प्रसिद्ध तिकड़ी के बाल थे । उनका निधन 1 अगस्त 1920 को मुंबई में हुआ था ।
इस अवसर पर सतबीर पौडिया, हर भगवान चोपड़ा, रमेश मेहता, शेरदीन फौजी, सुभाष शर्मा, उधम सिंह, राहुल शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।


