Breaking NewsState

हरियाणा के 55 शहरों में बारिश का रेड अलर्ट ; करनाल में सो रहे परिवार के ऊपर मकान की छत गीरी, पानीपत में बच्चों की बोटिंग,गुरु ग्राम में गाड़ी डूबी

मौसम विभाग ने इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। राज्य में अब तक सबसे ज्यादा बारिश रादौर (यमुनानगर) में रिकॉर्ड की गई है।

हरियाणा में मौसम को लेकर चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 55 शहरों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। राज्य में अब तक सबसे ज्यादा बारिश रादौर (यमुनानगर) में रिकॉर्ड की गई है।

यहां 8 जुलाई सुबह 8.30 बजे से आज सुबह तक 246.0 MM बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं कालका (पंचकूला) में 244.0, पंचकूला शहर में 239.0, रायपुर रानी में 226, अंबाला में 224.1 MM बारिश हो चुकी है। सबसे कम बारिश फतेहाबाद के कुलान में 50.0MM ही बारिश हुई है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
राज्य के नूह, पलवल, बल्लभगढ़, सोहना, गुरुग्राम, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, चरखी दादरी, भिवानी, बावल, रेवाडी, पटौदी, कोसली, मातनहेल, झज्जर, बहादरुगढ़, बेरखास, सांपला, रोहतक, बवानी खेरा, हांसी, नारनौंद , फरीदाबाद, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, बापौली, करनाल, इंद्री, राडौर, मेहम, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत, असंध, कैथल, भनलोखेर, नरवाना, कलायत, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद, अींबाला, कालका, बराडा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला शामिल हैं।

जानिए.. हरियाणा के अलग-अलग जिलों में बारिश के हालात

पानीपत में जलभराव में बच्चों ने की बोटिंग
पानीपत में जून माह के आखिरी सप्ताह से लगभग रोज बारिश हो रही है। शनिवार को दिनभर जमकर बारिश होने के बाद रविवार को भी बरसात का दौर जारी है। इससे पानीपत में पानी-पानी हो गया है। गलियां, सड़कें, खेत समेत तमाम जगहें जलमगन हो गई हैं। आलम यह है कि पानी निकासी न होने से गलियों में भरे बरसाती पानी में बच्चों ने बोटिंग भी करनी शुरू कर दी।

करनाल में बारिश से मकान की छत गिरी
करनाल के कर्ण विहार में बारिश के चलते शनिवार देर रात अपने मकान में सो रहे परिवार के ऊपर मकान की छत ढह गई। हादसे में महिला और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले प्रेमनगर में बारिश से एक मकान की छत ढह गई। छत पर छप्पर डाला हुआ था, जिसके नीचे दबने से 2 बच्चे घायल हो गए।

गुरुग्राम में बारिश के पानी में डूबी कार:लोगों ने बच्चों-महिलाओं को निकाला
गुरुग्राम के सदर थाने के बाहर पानी में एक कार डूब गई, जिसमें युवाओं सहित बच्चे और महिलाएं भी थे। उन्हें लोगों ने कार से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। कार की सवारियों को निकालकर पहले छत पर बैठाया। इसके बाद कार में पानी भर गया। हालांकि बारिश के पानी में तैराकी कर रहे बच्चों द्वारा मिलकर कार को पानी से तो बाहर निकाल लिया गया, परंतु काफी नुकसान कार मालिक हो गया। पानी भरने से कार का इंजन और मशीनरी खराब हो गई।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

फतेहाबाद में छत गिरी, दंपती-2 बच्चे बाल-बाल बचे
फतेहाबाद जिले के टोहाना में शनिवार शाम को शुरू हुई बारिश परिवार के लिए मुसीबत बनी। टोहाना के गांव रत्ताखेड़ा में रात 10 बजे के करीब एक मकान में कमरे की छत भरभरा कर नीचे आ गिरी। गनीमत रही कि मात्र 2 मिनट पहले छत गिरने का आभास होने पति-पत्नी अपने दोनों बेटों सहित तुरंत बाहर आ गए, जिससे उनकी जान बच गई, लेकिन मलबे में दबकर परिवार का सारा सामान बर्बाद हो गया।

कैथल में बाढ़ जैसे हालात
हरियाणा के कैथल जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है। पिछले 2 दिन में जिले में औसतन 20 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। पूंडरी में सबसे अधिक 40 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं इस बारिश से जिले में सड़कें और गलियां तालाब बन गई हैं। लोगों को जलभराव होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार सुबह से कैथल, सीवन, चीका और पूंडरी में तेज बारिश हो रही है। बारिश कभी रुक-रुक कर होती है तो कभी तेज हो जाती है।

अंबाला में छतों पर कटी रात
हरियाणा के अंबाला जिले में पिछले 24 घंटे (शनिवार सुबह) से लगातार बारिश हो रही है। लगातार हुई मूसलाधार बारिश से अंबाला कैंट और सिटी में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। पानी की निकासी न होने से सड़कें तालाब बन गई हैं। सेक्टर और कॉलोनियों में 3 से 4 फीट तक पानी खड़ा है। घरों में बरसाती पानी घुसने के बाद लोगों को रातभर परेशानी झेलनी पड़ी। यही नहीं, कई परिवार तो ऐसे थे जिन्हें छत पर बैठ रात काटनी पड़ी। रविवार सुबह भी जलभराव की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है।

मानसून सीजन में 101.6 MM बारिश

हरियाणा में मानसून सीजन में बारिश 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है। एक जून से अब सूबे में 101.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। यह सामान्य से 21% ज्यादा बारिश है। इस बारिश से जहां एक और लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं शहरों में होने वाले जलभराव ने काफी परेशान भी किया है। सड़कों पर पानी भरने के कारण लोगों को घंटों जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

धान की रोपाई में अब तेजी आएगी 

नदियों को लेकर जारी अलर्ट
हरियाणा में पिछले कुछ घंटों में नदियों में तेज पानी आने की संभावना है। इसको देखते हुए संबंधित प्रशासन के द्वारा नदियों को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रशासन की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि आने वाले 48 घंटों तक लोग नदियों से दूर रहें। यदि इन निर्देशों का पालन नहीं किया जाएगा तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी। पंचकूला में पहले ही नदियों को लेकर धारा 144 लगाई जा चुकी है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button