गोहाना के भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीद उधम सिंह को किया नमन
गोहाना :-31 जुलाई : वीर उधम सिंह को उनके शहीदी दिवस पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नमन किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज के निकट स्थित गोहाना भाजपा मंडल के कार्यालय में हुआ । अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुमित कक्कड़ ने की। संयुक्त संयोजन मंडल महामंत्री के रूप में जयदेव देशवाल और भूपेंद्र मुदगिल ने किया। भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य प्रदीप सांगवान, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गहलावत, मंडल प्रभारी परमवीर सैनी और वरिष्ठ नेता डॉ. ओम प्रकाश शर्मा ने वीर उधम सिंह के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जलियांवाला बाग नरसंहार के 21 साल बाद 13 मार्च 1940 को उधम सिंह ने ब्रिटेन में जनरल डायर को मौत के घाट उतार दिया था। इस अवसर पर दिग्गज नेताओं में प्रवीण कश्यप, शेर सिंह बेडवाल, सुनील खान, रमेश कश्यप, विजय निनानिया आदि भी उपस्थित रहे।


