गोहाना के सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में चल रही महा शिव पुराण की कथा का वाचन ; महामृत्युंजय मंत्र प्रदान करता है मृत्यु पर विजय : प्रीति रामानुज
कालों के काल महाकाल हैं भगवान शिव । सबसे सरलता से रीझने की यह पराकाष्ठा है कि जो शिव मृत्यु के देवता हैं, उन्हीं की देन महामृत्युंजय मंत्र ही मृत्यु पर विजय प्रदान करता है।
गोहाना :-31 जुलाई : कालों के काल महाकाल हैं भगवान शिव । सबसे सरलता से रीझने की यह पराकाष्ठा है कि जो शिव मृत्यु के देवता हैं, उन्हीं की देन महामृत्युंजय मंत्र ही मृत्यु पर विजय प्रदान करता है। यह टिप्पणी कथा व्यास दीदी प्रीति रामानुज ने की ।
दीदी प्रीति रामानुज बुधवार की शाम को पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में चल रही महा शिव पुराण की कथा का वाचन कर रही थीं। अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण गोयल ने की। मुख्य यज्ञमान भोलाराम वर्मा और उनकी पत्नी सरोज वर्मा रहे। दीदी प्रीति रामानुज ने कहा कि शिव पुराण और शिव ने महापुराण में कुछ अंतर नहीं, बस संक्षिप्त और वृहद वर्णन का अंतर है। शिव पुराण संक्षिप्त में है । शिव महापुराण को बहुत वृहद में भगवान शिव के सभी रूपों, जन्म-मृत्यु का बहुत ही सुन्दर वर्णन किया गया है। शिव पुराण को सोमवार के दिन पढ़ना विशेष रूप से शुभ माना जाता है क्योंकि यह दिन भगवान शिव को समर्पित है। इस अवसर पर सुभाष गुंबर,महेश तरीका, राम निवास गुप्ता, ओम प्रकाश गोयल, कृष्ण गोयल, ओम प्रकाश बत्रा, कुलदीपक गोयल, संयम वर्मा, अमीर चंद मेहता, कमल वर्मा, धर्मपाल वर्मा आदि भी उपस्थित रहे।


