हरियाणा के कॉलेजों में अब पीरियड 45 मिनट नहीं, एक घंटा का होगा
गोहाना :-31 जुलाई : उच्चतर शिक्षा विभाग ने पीरियड संरचना में आधारभूत बदलाव किया है। प्रदेश के कॉलेजों में अब पीरियड 15 मिनट ज्यादा के होंगे। जहां अब तक प्रत्येक पीरियड 45 मिनट का होता था, वहीं अब इस की अवधि पूरे एक घंटे की होगी ।
कॉलेजों के समय में वृद्धि किए बिना विभाग ने पीरियड़ के समय को बढ़ा दिया है। 45 मिनट के पीरियड के चलते पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। पीरियड प्रारंभ होने के बाद क्लास तक पहुंचने में प्राध्यापकों को 5 से 7 मिनट लग जाते थे । उसके बाद अटेंडेंस लेने में 10 से 12 मिनट अलग से लग जाते थे। ऐसे में पढ़ाई के लिए मुश्किल से 20 से 25 मिनट बाकी बचते थे । सेमेस्टर खत्म हो जाता था, पर सिलेबस था कि पूरा होने का नाम तक नहीं लेता था ।
इस सब पर विचार करते हुए उच्चतर शिक्षा विभाग ने पीरियड का समय एक घंटा कर दिया है। 15 मिनट प्रति पीरियड में वृद्धि करते हुए कॉलेजों का कुल समय अप्रभावित रखा गया है। अब प्राध्यापकों को एक घंटे की पाठ योजना के साथ कक्षा में प्रवेश करना होगा ।
45 मिनट के पीरियड के चलते एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटी भी दुष्प्रभावित हो रही थीं। यूथ फेस्टिवल, खेल आदि की तैयारी न होने पर नैक से श्रेष्ठ ग्रेडिंग नहीं मिल पाती तो यू.जी.सी. से बजट भी नहीं मिलता ।
अब पीरियड का समय बढ़ने से पढ़ाई के लिए पूरा समय उपलब्ध होने के साथ एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटी के लिए भी पर्याप्त समय बच पाएगा।
पीरियड में 15 मिनट की वृद्धि का निर्णय बहुत अच्छा है। अब प्राध्यापकों के सामने सिलेबस के अधूरा छूटने की आशंका शेष नहीं रहेगी। वे एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटी को भी पर्याप्त समय दे सकेंगे ।
पवन लठवाल, वाइस प्रिंसिपल, गवर्नमेंट कॉलेज, बरोदा


