Breaking NewsEducationGohana

नारी की सृजन की शक्ति से ही मानव जाति का अस्तित्व है : मोहन सिंह

 

गोहाना :-30 जुलाई :गोहाना सिटी थाने के एस.एच.ओ. मोहन सिंह ने कहा कि नारी सृजन की शक्ति है। उसी से ही मानव जाति का अस्तित्व है। वह शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर में महिला सशक्तिकरण पर उद्बोधन दे रहे थे। अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने की । मार्गदर्शन स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य मुकेश सहवाल का रहा। मुख्य वक्ता एस.एच.ओ. मोहन सिंह ने कहा कि जब नारी अपनी सृजन शक्ति को विकसित और परिष्कृत कर लेती है, तब उसे सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक न्याय के साथ समानता का अवसर उपलब्ध करवाना ही सशक्तिकरण है। उन्होंने कहा कि छात्राएं प्रत्येक बुराई को नियंत्रित करने की शक्ति रखती हैं। एस.एच.ओ. मोहन सिंह को श्रीफल और उत्तरीय भेंट कर सम्मानित किया गया ।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button