गोहाना सिटी सबडिवीजन के देवी नगर स्थित एस.डी.ओ. कार्यालय में बिजली कर्मचारियों ने किया हवन, लगाया भंडारा
गोहाना :-30 जुलाई : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के गोहाना सिटी सबडिवीजन के देवी नगर स्थित एस.डी.ओ. कार्यालय में मंगलवार को वार्षिक हवन हुआ। साथ में भंडारा भी लगाया गया।
गोहाना में बिजली कर्मचारी हर साल जून के महीने में हवन और भंडारा आयोजित करते हैं । इस बार भी यह आयोजन जून के महीने में होना था। लेकिन एक बिजली अधिकारी के अचानक निधन के चलते इसे स्थगित कर दिया गया तथा इस का आयोजन एक महीने के विलंब से हुआ । हवन की अध्यक्षता एस.डी.ओ. विकास सूर्यवंशी ने की। संयोजन करने वाले कर्मचारी सुरेश यादव,
सतीश शर्मा, राजेश वर्मा, लहणा सिंह, राजेश शर्मा, सुनील कुमार, अनिल मलिक और भारत गंगाणा रहे। हवन के बाद भंडारे का आयोजन हुआ। यह आयोजन बिजली कर्मचारियों द्वारा प्रति वर्ष बिजली कार्यालय में अमन और शांति तथा कर्मचारियों की सुरक्षित रहने की मनोकामना के साथ किया जाता है ।


