Breaking NewsEducationGohana
बी.पी.एस.महिला विश्वविद्यालय की बी.एड की छात्राओं ने पोस्टरों के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान का किया प्रचार
गोहाना :-30 जुलाई : बी.पी.एस.महिला विश्वविद्यालय की बी.एड की छात्राएं अपनी विभागाध्यक्ष डॉ. सुमन दलाल के साथ मंगलवार को गढ़ी उजाले खां गांव स्थित पी. एम. श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंची तथा पोस्टरों के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान का प्रचार किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल सुशील बंसल ने की। बी. एड की छात्राओं ने स्कूल की छात्राओं को पोस्टर के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान के विषय में जानकारी दी। बी.एड की ये छात्राएं रितिका, रवीना, दीक्षा, प्रीति, स्वाति और कोमल रहीं ।
प्रिंसिपल सुशील बंसल ने कहा कि हम सब को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत अपने-अपने घर और परिवार से करनी होगी। कार्यक्रम के आयोजन में विशेष सहयोग शिक्षक रामशरण, दलजीत, संतोष, पूनम और पूर्ण सिंह का रहा ।


