जे एल एन स्कूल में शहीद उधम सिंह की जयंती पर आयोजित शहीद उधम सिंह की बायो स्केच प्रतियोगिता में योगिता प्रथम
गोहाना :-30 जुलाई : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित जवाहरलाल नेहरू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शहीद उधम सिंह की जयंती पर मंगलवार को बायो स्केच मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कक्षा छठी से कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर योगिता, दूसरे स्थान इशिका और तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से शिवानी व अग्रिम चहल रहे। मार्गदर्शन विद्यालय प्रबंधक कृष्णा शर्मा ने किया । अध्यक्षता एम.डी. सुनील शर्मा और प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने की। निर्णायक की भूमिका सह निदेशक राजकुमार जांगड़ा और वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा के साथ बायोलॉजी के प्रवक्ता विकास मान ने निभाई ।
डॉ. सचिन शर्मा ने कहा कि शहीद उधम सिंह जलियांवाला बाग कांड के प्रत्यक्षदर्शी थे। इस नरसंहार का बदला लेने के लिए उन्होंने लंदन में भरी सभा के बीच माइकल ओ डायर को गोलियों से भून मौत के घाट उतार दिया था। इस आयोजन में विजय चौहान, कविता शर्मा, चिराग जैन, ललित गुप्ता, यशपाल शर्मा आदि शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।


