श्री श्री मुकंद हरि जी अपने जन्मदिन पर श्रीराम कथा के लिए गोहाना पहुंचे
गोहाना :-29 जुलाई : चंडीगढ़ से प्रख्यात कथा वाचक और मानस मर्मज्ञ श्री श्री मुकंद हरि पुरानी अनाज मंडी स्थित अग्रवाल सत्संग भवन में पहुंच गए।
इसी भवन में वह दो अगस्त से अपने जन्मदिन पर आयोजित होने वाली श्रीराम कथा के लिए पधारे हैं । श्री श्री मुकंद हरि देश-विदेश में अपनी धूम मचा चुके हैं। वह प्रमुख देशों और भारत के लगभग राज्यों में भागवत कथा के साथ राम चरित मानस की कथा की भगीरथी प्रवाहित कर चुके हैं। वह मूलत: गोहाना के जागसी गांव के हैं। उनका जन्मदिन 11 अगस्त को है।
प्रति वर्ष इस उपलक्ष्य में गोहाना में भव्य आयोजन होता है । इस बार श्रीराम कथा का वाचन स्वयं श्री श्री मुकंद हरि के श्रीमुख से होगा। इस के लिए 2 अगस्त को शाम को 3 बजे कलश यात्रा होगी । उसके बाद 3 अगस्त से 10 अगस्त तक प्रति सायं 3 से 6 बजे तक कथा होगी। 11 अगस्त को सुबह 9 बजे हवन तथा उसके बाद गुरु जन्मोत्सव सुबह 10 से 11 बजे तक होगा ।
जन्मदिन पर होने वाली श्री राम कथा के लिए श्री श्री मुकंद हरि ललित शर्मा के साथ गोहाना पहुंचे। इस अवसर पर उनका स्वागत करने के लिए राम निवास गुप्ता, श्रीकृष्ण खंडेलवाल, संत लाल शर्मा, राजेश चौटाला, पवन गोयल, कृष्ण गोयल, सुभाष गोयल, नरेश बंसल आदि भी उपस्थित रहे।


