हरफूल जाट के 88वें बलिदान दिवस पर गोहाना के देवी पूरा में श्रद्धांजली समारोह के आयोजन में श्रद्धांजली अर्पित की गई
चलती-फिरती कोर्ट के नाम से प्रसिद्ध थे हरफूल जाट : दांगी
गोहाना :-28 जुलाई : हरफूल जाट गौरक्षक थे। वह चलती-फिरती कोर्ट के नाम से प्रसिद्ध थे । किसी के साथ भी अन्याय होता, वह उसे इंसाफ दिलवाने के लिए वहीं पहुंचे जाते थे। रविवार को उनके 88वें बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह टिप्पणी आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने की। दांगी शहर में देवी नगर में रेलवे स्टेशन के लाइन पार स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में हुए कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे । अध्यक्षता गौ प्रेमी चंद्र प्रकाश ने की। दांगी ने कहा कि हरफूल जाट को उत्तर भारत के रोबिनहुड के नाम से भी जाना जाता था। उन्होंने अपना पूरा जीवन गौमाता की रक्षा के लिए अर्पित कर दिया। उन्होंने बूचड़खानों को बंद करवाया । एक गद्दार ने उनको पकड़वा दिया। उसके बाद उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया गया।कार्यक्रम में सतबीर पौडिया, सुंदर यादव, विजय निनानिया, राजबीर सिंह, जगमेर मोर, राम मेहर भाटिया, नरेंद्र पांचाल, रामराज आदि भी उपस्थित रहे।


