गोहाना वासियों ने मिसाइल मैन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 9वीं पुण्यतिथि पर गोहाना के सेक्टर 7 में आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में किया नमन
मिसाइल मैन कलाम का पूरा जीवन खुद में पाठशाला : दांगी
गोहाना :-27 जुलाई : मिसाइल मैन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का पूरा जीवन खुद में एक पाठशाला है। शनिवार को यह टिप्पणी आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने की । वह उनकी 9वीं पुण्यतिथि पर शहर के सेक्टर 7 स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैनिक शेरदीन ने की। मुख्य वक्ता आजाद सिंह दांगी ने कहा कि डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने गरीबी के चलते स्कूल जाना 8 साल की उम्र में शुरू किया। उन्होंने अखबार बांटने से ले कर राष्ट्रपति भवन तक का सफर बड़ी शिद्दत के साथ तय किया। आसमान में उड़ते पंछियों से उन्होंने सपनों की उड़ान सीखी। वह एक फाइटर पायलट बनना चाहते थे ।
आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के मुख्य संरक्षक ने कहा कि अपने महान पूर्व राष्ट्रपति के जीवन से हमें ईमानदारी और परिश्रम की सीख मिलती है। कार्यक्रम में मुकेश सैनी, सुरेश पवार, सूबेदार ओम प्रकाश, बीरमति, संतोष, निर्मला, प्रेम कौर, सुनीता आदि भी मौजूद रहे।


