खंड स्तरीय लोक नृत्य और रोल प्ले की प्रतियोगिता में लोक नृत्य में गांव बुटाना और रोल प्ले में जवाहरा गांव की टीम प्रथम रही
गोहाना :-25 जुलाई : शिक्षा विभाग द्वारा बुटाना गांव में स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल खंड स्तरीय लोक नृत्य और रोल प्ले की प्रतियोगिताएं करवाई गई जिन में मुंडलाना खंड के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। लोक नृत्य में गांव बुटाना के राजकीय स्कूल और रोल प्ले में जवाहरा गांव के राजकीय स्कूल की टीम प्रथम रही। बी.ई.ओ. बसंत ढिल्लों ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
लोक नृत्य में 23 टीमों में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर गांव बरोदा के राजकीय कन्या स्कूल की टीम रही। गांव नूरनखेड़ा के राजकीय कन्या स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही। रोल प्ले की प्रतियोगिता में गांव बुसाना के राजकीय स्कूल की टीम दूसरे व गांव चिड़ाना के राजकीय स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही। डाइट बींसवा मील से वरिष्ठ प्रवक्ता जगबीर राणा, प्रिंसिपल आनंद श्योराण, लवल किशोर शर्मा, सुरेंद्र भारद्वाज, राजेश रोहिल्ला विशिष्ट अतिथि रहे ।
प्रतियोगिता के आयोजन में डा. रजनी, रविंद्र जांगड़ा, सुशीला कुमारी, राजरानी, मंजू रोहिल्ला आदि का विशेष सहयोग रहा।