बरोदा थाने के कोहला गांव में ट्रैक्टर की टक्कर से चाचा-भतीजे समेत 3 घायल
गोहाना :-25 जुलाई : बरोदा थाने के कोहला गांव में एक ट्रैक्टर की टक्कर से इसी गांव के 3 व्यक्ति घायल हो गए। इनमें से दो ग्रामीण चाचा-भतीजा हैं जिन्हें रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल में रेफर कर दिया गया। आरोपी अपने ट्रैक्टर समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने एक नामजद आरोपी पर केस दर्ज कर लिया ।
आशीष पुत्र देवेंद्र एम.एस.सी. का छात्र है। वह कोहला गांव का रहने वाला है। उसने पुलिस को दिए बयान में वह कहा कि वह अपने चाचा पंकज के साथ बाइक पर कोहला गांव में जा रहा था। बाइक को पंकज चला रहा था। आशीष के अनुसार रास्ते में उसे उसका दोस्त संजीव मिल गया। इस पर उन्होंने बाइक रोक ली तथा बाइक पर बैठे हुए तीनों आपस में बातचीत करने लगे । आशीष का आरोप है कि उसी समय बिजेंद्र पुत्र राजेंद्र अपने ट्रैक्टर पर आया। उसने ट्रैक्टर से उसे, उसके चाचा और दोस्त को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर के पीछे लोहे के फाले जुड़े हुए थे। आरोपी अपने ट्रैक्टर के साथ मौके से फरार हो गया ।
परिजन तीनों घायलों को ले कर महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में पहुंचे। वहां से आशीष और उसके चाचा पंकज को रोहतक रेफर कर दिया गया।



