प्रांतीय खेलों में गोहाना के गीता विद्या मंदिर ने बटोरे 47 पदक, स्वर्ण पदक विजेता 35 बच्चे क्षेत्रीय खेलों में भाग लेने जाएंगे शिमला
गोहाना :-25 जुलाई : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर (जी.वी.एम.) के 47 विद्यार्थियों ने प्रांत स्तर के खेलों में पदक हासिल किए। इनमें से 35 बच्चों ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए। उनका चयन शिमला में शीघ्र होने वाले क्षेत्रीय खेलों के लिए हो गया। 7 बच्चों ने रजत तो 5 बच्चों ने कांस्य पदक प्राप्त किए ।
प्रिंसिपल अश्विनी कुमार के अनुसार रोहतक के राम नगर स्थित शिक्षा भारती में प्रांत स्तर के खेल 22 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित हुए। उन्होंने दावा किया कि योगासन में तरुण वर्ग, किशोर वर्ग और बाल वर्ग की छात्राएं, किशोर वर्ग के छात्र, शतरंज में किशोर वर्ग के छात्र और इसी वर्ग की छात्राएं, बॉक्सिंग और कुश्ती में छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इन टीमों के प्रतिभागी विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में प्रस्तावित क्षेत्रीय खेलों के लिए चयनित हो गए हैं। स्कूल में लौटने पर स्कूल के मैनेजर डॉ. मनोज शर्मा और प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने पदक विजेता बच्चों को सम्मानित किया।
उन्होंने शारीरिक शिक्षा विषय के शिक्षक सोमनाथ सैनी, जनता चहल, रेखा शर्मा और नवीन कुमार को उनके प्रयासों के लिए साधुवाद दिया ।