Breaking NewsGohanaPolitics

युवा भाजपा नेता परशुराम गौड़ ने 5 गांवों में त्रिवेणी रोप कर की पौधारोपण की शुरुआत

गोहाना :-23 जुलाई : युवा भाजपा नेता परशुराम गौड़ ने
मंगलवार को 5 गांवों में त्रिवेणी रोप कर पौधारोपण की शुरुआत की। उन्होंने यह श्रीगणेश पी.एम. नरेंद्र मोदी की एक पौधा-मां के नाम मुहिम के अंतर्गत किया। परशुराम गौड़ गढ़ी सराय नामदार खां, गढ़ी उजाले खां, बड़ौता, नगर और खेड़ी दमकन गांवों में पहुंचे। प्रत्येक गांव में उन्होंने अपने हाथ से एक-एक त्रिवेणी का पौधा रोपा। उन्होंने कहा कि भारत में 21 प्रतिशत भूक्षेत्र पर ही पौधे हैं जो 33 प्रतिशत पर होने चाहिएं। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि अतिक्रमण कर पौधों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है। जो नए पौधे लगाए भी जा रहे हैं, समुचित देखभाल के अभाव में उनमें से अधिकांश पौधे सूख जाते हैं। इस अवसर पर हर्ष गौड़, श्रीभगवान लठवाल, रवींद्र कुमार, सत्य ठाकुर, मोनू गामड़ी आदि मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button