गोहाना में कार की टक्कर से लोडिंग गाड़ी पलटने से उसमें फंसे दो चचेरे भाई
गोहाना :-17 जुलाई : रोहतक-पानीपत हाईवे पर एक ढाबे के नजदीक कार चालक ने लोडिंग गाड़ी (छोटा हाथी) को टक्कर मार दी। इससे गाड़ी पलट गई और उसमें सवार चचेरे भाई फंस गए। राहगीरों ने उन्हें बाहर निकाला, जिन्हें चोट भी आई। इसको लेकर गाड़ी के चालक ने सदर थाना में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने आरोपी कार के चालक पर केस दर्ज किया है।
पानीपत के अर्जुन नगर निवासी दीपक ने पुलिस को बताया कि वह करीब 15 दिन से लोडिंग गाड़ी पर ड्राइवरी करता है। वह 15 जुलाई को पानीपत में जाटल रोड स्थित मिगलानी फूड से सामान लोड करके रोहतक गया था। रोहतक में पुराना बस स्टैंड पर सामान उतारकर वह वापस पानीपत जा रहा था। गाड़ी में उसके चाचा का लड़का हिमांशु भी बैठा हुआ था ।
जब वे रात करीब साढ़े 12 बजे पानीपत-रोहतक हाइवे पर मुंडलाना गांव में महादेव ढाबे के पास पहुंचे तो पीछे से एक क्रेटा कार के चालक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण उसकी गाड़ी रोड पर ही पलट गई, जिससे वे दोनों भाई उसमें फंस गए। इस पर राहगीरों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला।
इसके अलावा क्रेटा कार भी संतुलन बिगड़कर ढाबे पर खड़े एक ट्राले में जा टकराई। आरोपी चालक कार को तेज स्पीड व गलत तरीके से कार को चला रहा था, जिस कारण यह हादसा हुआ। इसके बाद उसने अपने मालिक को फोन करके सूचना दी। इस पर उसका मालिक वहां आकर उन्हें इलाज के लिए गोहाना के सरकारी अस्पताल में ले गया। वहां से चिकित्सक ने उन्हें बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इसी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।