थाईलैंड चैम्पियनशिप के इंटरनेशनल रेफरी होंगे खानपुर कलां के बिंद्रा मलिक

गोहाना :-16 जुलाई : गांव खानपुर कलां के कोच वीरेंद्र उर्फ बिंद्रा मलिक थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में होने वाली एशियन चैम्पियनशिप के इंटरनेशनल रेफरी होंगे जो अंडर-20 के आयु वर्ग के लिए 19 से 25 जुलाई तक के लिए आयोजित होगी। इंटरनेशनल रेफरी के रूप में बिंद्रा मलिक का यह 63वां इंटरनेशनल टुअर होगा । इससे पहले वह समान दायित्व 56 देशों में हुई प्रतियोगिताओं में बखूबी निभा चुके हैं। बिंद्रा मलिक 21 साल से इंटरनेशनल रेफरी हैं।
वह सर्वप्रथम 2001 में यू. एस. ए. में गए थे। 2004 में दक्षिण अफ्रीका में हुए कॉमनवेल्थ खेलों और उसी साल किर्गिस्तान में हुए एशियाड में भी वह ही इंटरनेशनल रेफरी थे। 2005 में कनाडा कप तो 2007 में यू.एस.सी. की चैम्पियनशिप में पहुंचे।
2008 में उन्होंने पोलैंड, तुर्की और इटली में एक साथ तीन देशों में इंटरनेशनल रेफरी की भूमिका निभाई। 2023 में चीन में हुए एशियाड में भी कोई ओर नहीं, बिंद्रा मलिक ही इंटरनेशनल रेफरी थे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली कुश्ती प्रतियोगिताओं में बिंद्रा मलिक अब नियमित रूप से इंटरनेशनल रेफरी के तौर पर आमंत्रित किए जा रहे हैं ।