Breaking NewsGameGohana
सोनीपत की जिला स्तर की कराटे चैम्पियनशिप 14 को गोहाना में होगी
गोहाना :-9 जुलाई : सोनीपत जिला कराटे एसोसिएशन जिला स्तर की कराटे चैम्पियनशिप 14 जुलाई को गोहाना की बाल भारती विद्यापीठ में आयोजित करेगी। यह चैम्पियनशिप सभी आयु वर्गों और भार वर्गों के लिए होगी ।
एसोसिएशन की जिला उपाध्यक्ष और बाल भारती विद्यापीठ की प्रिंसिपल सुमन कौशिक, हरियाणा कराटे एसोसिएशन के सह-सचिव के साथ जिला महासचिव अनिल भारद्वाज ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी 19 से 21 जुलाई तक होने वाली राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।



