गोहाना में चल रहे किसानों के बेमियादी धरने के 159वें दिन प्रदेश उपाध्यक्ष की चेतावनी: तेज हो सकता है आंदोलन
सब पीड़ितों को मुआवजे से कम कुछ भी मंजूर नहीं : भाकियू

गोहाना :-4 जुलाई : गुरुवार को लघु सचिवालय में भारतीय किसान यूनियन के अनिश्चितकालीन धरने का 159वां दिन था। सोनीपत जिले के इस जिला स्तरीय धरने के स्थल पर हरियाणा भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने कहा कि जब तक एक-एक पीड़ित किसान को मुआवजा नहीं मिल जाएगा, तब तक धरना जारी रहेगा बल्कि मुआवजे के भुगतान में लगातार हो रही देरी पर किसान आंदोलन तेज करने के लिए मजबूर भी हो सकते हैं । उन्होंने साफ कहा कि सब पीड़ितों को मुआवजे से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा। भाकियू यह सहन नहीं करेगी कि कुछ पीड़ितों को मुआवजा देते हुए बाकी के पीड़ितों को सरकार छोड़ दे।
सत्यवान नरवाल गुरुवार को धरना स्थल पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जून के प्रारंभ में जब पंचकूला में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के आला अधिकारियों की किसानों से आमने-सामने की सीधी बातचीत हुई थी, तब न केवल मुआवजे को लेकर स्वीकृति दी गई थी अपितु यह वायदा भी किया गया था कि एक सप्ताह के भीतर पीड़ित किसानों के बैंक खातों में सीधा मुआवजा पहुंच जाएगा।
भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि सवा महीना गुजर चुका है, अधिकारी अभी भी कह रहे हैं कि एक सप्ताह और लग सकता है। उन्होंने संशय जाहिर किया कि सरकार की नीयत सब पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की नहीं है।
उनके अनुसार अधिकारी जिस तरह की किंतु-परंतु की भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे प्रतीत हो रहा है कि शायद कुछ ही किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।
उन्होंने साफ कहा कि विभाग ने भाकियू से जिन पीड़ित किसानों की सूची स्वयं मांग कर ली है, उनमें से एक को भी छोड़ना भारतीय किसान यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने मुआवजे के ब्याज समेत भुगतान का भी मुद्दा उठाया ।
सत्यवान नरवाल ने कहा कि भाकियू अब और ज्यादा इंतजार नहीं करेगी। अगर जल्दी किसानों को मुआवजा नहीं मिला, भाकियू धरने को गोहाना से सीधे पंचकूला शिफ्ट कर सकती है जहां कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का मुख्यालय है।