गोहाना में आर.ओ. प्लांट की गाड़ी ने राहगीर को मारी टक्कर, पांव कटा
गोहाना :-2 जुलाई : शहर में पुराने बस स्टैंड पर एक आर.ओ. प्लांट की गाड़ी ने गलत दिशा से आ कर एक राहगीर को टक्कर मार दी। इस हादसे में राहगीर का पांव कट गया। गाड़ी मालिक ने उपचार का खर्च देने की हामी भरी। पर बाद में इंकार कर देने पर पीड़ित ने गाड़ी के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया। यह केस गोहाना सिटी थाने में दर्ज किया गया ।
बलराज पुत्र हरप्रसाद शहर में आदर्श नगर की गली नंबर 6 का रहने वाला है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह 25 जून की सुबह 9 बजे अपने घर से पैदल निकला। उसे नागरिक अस्पताल में जाना था। जब वह सेतिया नर्सिंग होम के पास पहुंचा, एक आर.ओ. प्लांट की गाड़ी रोंग साइड से आई तथा उसे सामने से सीधी टक्कर मार दी। उसे नागरिक अस्पताल से रोहतक के
पी.जी.आई. अस्पताल में रेफर कर दिया गया। बलराज के अनुसार उपचार में उसका बायां पैर काट दिया गया। आर.ओ. प्लांट के मालिक प्रवीण वर्मा ने वायदा किया कि वह उसका उपचार का व्यय वहन करेगा। लेकिन एक जुलाई को उसने साफ इंकार कर दिया ।