गोहाना-सोनीपत मार्ग पर खेड़ी दमकन गांव के बाईपास पर दो बाइकों की भिड़ंत में पत्नी की मौत, पति घायल
गोहाना :-27 जून : गोहाना-सोनीपत मार्ग पर खेड़ी दमकन गांव के बाईपास में दो बाइकों में भिड़न्त हो गई। एक बाइक पर सवार पति-पत्नी इस हादसे में घायल हो गए। पत्नी ने बाद में दम तोड़ दिया। आरोपी बाइक चालक अपनी बाइक को मौके पर छोड़ कर भाग गया। पीड़ित के बयान पर गोहाना सदर थाने की पुलिस ने आरोपी बाइक चालक पर उसकी बाइक के नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया ।
विक्की पुत्र राजेश पानीपत जिले के बापौली थाने के गोयल खेड़ा गांव का रहने वाला है। वह बाइक पर जौली गांव में ससुराल में अपनी पत्नी मोनिका पुत्री महा सिंह के साथ आया था वापसी में जब पति-पत्नी बाइक पर गोहाना आ रहे थे, खेड़ी दमकन बाईपास विक्की की बाइक अचानक रुक गई। बाइक के आगे दूसरी बाइक पर विक्की का साला बख्शीश चल रहा था।
इस पर बाइक को रिस्टार्ट कर जब विक्की चला, तभी सोनीपत की दिशा से आई एक बाइक ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। आरोपी बाइक चालक अपनी बाइक को वहीं छोड़ कर भाग गया। इस हादसे में विक्की और मोनिका को चोटें लगीं। मोनिका बेहोश हो गई। एक राहगीर की गाड़ी में विक्की और उसका साला बख्शीश बेसुध मोनिका को ले कर गोहाना के नागरिक अस्पताल में पहुंचे। वहां उसे खानपुर कलां के बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया गया।
महिला मेडिकल कॉलेज में पहुंचने पर मोनिका को मृत घोषित कर दिया गया।