गोहाना के पानीपत रोड पर मुंडलाना गांव में स्थित तायल ग्रुप की फैक्टरी सिमकोन में करंट से 3 मजदूर मरने के मामल में, फैक्ट्री के मालिक और मैनेजर पर केस दर्ज
मृतकों में दो सगे भाई, तीन मृतकों में दो अविवाहित, तीसरे मृतक के पांच बच्चे
गोहाना :-18 जून : मुंडलाना गांव की फैक्ट्री में करंट लगने से तीन मजदूरों के मरने के मामले में गोहाना सदर थाने की पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक और मैनेजर पर केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि हाई टेंशन की तार में लगे कट को ठीक न करवाने के चलते इतना बड़ा हादसा हुआ। तीन मृतकों में दो मृतक सगे भाई थे। मृतकों में दो अविवाहित थे। तीसरा मृतक अपने पीछे पत्नी और पांच बच्चे छोड़ गया है। गांव मुंडलाना के पास सिमकॉन फैक्ट्री में उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के गांव पांडेपट्टी परसोनी निवासी ज्योतिष सैनी (42) और राजन सैनी ( 21 ) फैक्ट्री में सिलिकॉन की सिलाई का काम करते थे। वे दोनों पानीपत में किराए के मकान में रह रहे थे। वहां से वे रोजाना फैक्ट्री में आते और जाते थे। सोमवार की देर शाम को वे फैक्ट्री से छुट्टी कर निकल रहे थे। इसी दौरान मैनेजर ने फैक्ट्री के अन्दर बने मंदिर पर कावड़ को ठीक करने को कहा। लेकिन उन्होंने हाईटेंशन तारों में कट होने की वजह से मना कर दिया। आरोप है कि मैनेजर ने जबरदस्ती उन्हें सीढ़ी हटाने के लिए कहा। जब दोनों भाई लोहे की ट्राली वाली सीढ़ी को हटाने लगे तो माहरा निवासी विकास (21) और जागसी निवासी नितिन मदद करने के लिए सीढ़ी को धक्का लगाने लगे । इसी दौरान सीढ़ी हाईटेंशन तारों से टकरा गई और चारों करंट की चपेट में आ गए।
एक कर्मचारी ने लकड़ी की फट्टी लेकर नितिन की बाजू पर तेजी से मारी। इससे नितिन बच गया, जबकि ज्योतिष सैनी, राजन सैनी और विकास की मौत हो गई। मृतकों में ज्योतिष सैनी और राजन सैनी सगे भाई थे । ज्योतिष सैनी अपने पीछे पत्नी और पांच बच्चे छोड़ गया है। राजन सैनी और तीसरा मृतक विकास अभी अविवाहित थे।सदर थाना की पुलिस ने माहरा निवासी विकास के चाचा अनिल पुत्र जिले सिंह के बयान पर फैक्ट्री के मालिक और मैनेजर पर केस दर्ज कर लिया। दर्ज केस में कहा गया है कि हाई टेंशन तार में एक कट
लगा हुआ था।
बार-बार कहने के बावजूद फैक्ट्री के मालिक और मैनेजर ने उस कट को ठीक नहीं करवाया। इसी कोताही और लापरवाही के चलते इतना भीषण हादसा हो गया।
गांव मुंडलाना के पास सिमकॉन फैक्ट्री में करंट की चपेट में आने से तीन श्रमिकों की मौत हुई है। जबकि एक घायल है। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक व मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
इंस्पेक्टर महिपाल सिंह, प्रभारी, सदर थाना, गोहाना ।