गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र आर्य का भतीजा अनीश भनवाला पेरिस ओलिम्पिक के लिए चयनित
पिस्टल के 25 मीटर रैपिड फायर इवेंट में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
गोहाना :-16 जून : गोहाना क्षेत्र के कासंडी गांव के 22 वर्ष के युवा शूटर अनीश भनवाला पेरिस में होने वाले ओलिम्पिक खेलों के लिए चयनित हो गए हैं । वह पिस्टल के 25 मीटर के रैपिड फायर इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र आर्य के भतीजे हैं।
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एन.आर.ए.आई.) ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में प्रस्तावित ओलिम्पिक खेलों के लिए 15 सदस्यों की इंडियन शूटिंग टीम घोषित की है। इसी टीम के युवा खिलाड़ी अनीश भनवाला हैं।
अनीश भनवाला ने 2023 में कोरिया के शहर चांगवोन में हुई एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में दोहरे कांस्य पदक अपने नाम किए ।
इसी उपलब्धि के आधार पर उन्होंने पेरिस के लिए रैपिड फायर इवेंट के लिए ओलिम्पिक कोटा प्राप्त कर लिया। रैपिड फायर पिस्टल इवेंट के इस ओलिम्पिक कोटा के लिए देश को 11 साल लंबा इंतजार करना पड़ा।
एन.आर.ए.आई. ने हाल में भोपाल और नई दिल्ली में
ओलिम्पिक शूटिंग के लिए ट्रायल आयोजित किए। ट्रायल में प्रथम रहते हुए अनीश भनवाला ने पेरिस ओलिम्पिक के लिए अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लिया। इस समय अनीश भनवाला इंडियन शूटिंग टीम के साथ फ्रांस में हैं। वह वहां वोल्मर रेंज-लेस माइंस में आयोजित ट्रेनिंग कैंप में भाग ले रहे हैं। वहां उन्हें स्वदेशी कोचों के साथ विदेशी कोचों और स्पोर्ट्स साइंस टीम द्वारा व्यवस्थित तरीके से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ।
अनीश भनवाला के चाचा और गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र आर्य ने विश्वास व्यक्त किया कि अनीश पेरिस ओलिम्पिक में देश की झोली में स्वर्ण पदक अवश्य डालेगा ।



