गोहाना-महम मार्ग पर आहुलाना गांव में ड्राइवर के अचानक बस चला देने से गिरे यात्री के पांव पर से निकला पहिया
गोहाना :-8 जून : गोहाना-महम मार्ग पर आहुलाना गांव में स्थित चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल के आगे एक यात्री बस से नीचे उतरते समय तब सड़क पर गिर गया जब ड्राइवर ने अचानक बस चला दी। यात्री के पांव के ऊपर से बस का पहिया गुजर गया। इससे चीनी मिल का कर्मचारी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल में रेफर कर दिया गया ।
सचिन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कृष्णापुरी में रहता है। उसका पिता राज कुमार चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल में कर्मचारी है। सचिन ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि राज कुमार घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था। गोहाना के बस स्टैंड से वह एक निजी बस में बैठा। बस चीनी मिल के आगे रुकी। जब राज कुमार बस से उतर ही रहा था कि अनायास ड्राइवर ने बस चला दी । इससे राज कुमार सड़क पर गिर गया तथा उसके पांव के ऊपर से बस का पहिया गुजर गया। गंभीर हालत में राजकुमार को पहले गोहाना शहर के नागरिक अस्पताल में लाया गया। वहां से उसे खानपुर कलां गांव स्थित बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया ।