भावड़ गांव में चाचा के घर जा रहे ग्रामीण का रास्ता रोक कर पीटा
गोहाना :-4 जून : बरोदा थाने के भावड़ गांव में एक ग्रामीण का रास्ता रोक कर उसे तब पीट दिया गया जब वह अपने चाचा के घर जा रहा था। उसे महिला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। राज कुमार पुत्र सत नारायण भावड़ गांव का रहने वाला है। वह मेहनत-मजदूरी का काम करता है। उसके चाचा चांद राम का ट्रैक्टर अनिल ले कर गया। जब अनिल ने चांद राम के ट्रैक्टर को वापस नहीं किया, तब 2 जून को वह चाचा के साथ अनिल को खोजने के लिए गया। अनिल शराब के ठेके पर मिल गया। चांद राम ने ट्रैक्टर वापस न करने के लिए अनिल को खूब भला-बुरा कहा ।
राज कुमार का कहना है कि चूं कि तब वह अपने चाचा चांद राम के साथ था, इस की रंजिश रखते हुए अनिल ने उसे और उसके परिवार को गालियां दीं। इस के लिए उसी दिन उसके परिवार वालों ने बाकायदा माफी मांग ली। पीड़ित का कहना है कि इस के बावजूद अनिल ने उसके अपने 2-3 साथियों के साथ 3 जून की रात को 8 बजे तक अचानक घेर लिया जब वह अपने चाचा चांद राम के घर जा रहा था। उसके बेहोश होने तक उसे लाठी और डंडों के साथ पीटा जाता रहा ।

