रामगढ़ की एक फैक्ट्री में मजदूर पर डाई गिरने से पैर की दो अंगुलियां और अंगूठा कटे
गोहाना :-4 जून : रामगढ़ की एक फैक्ट्री में एक मजदूर पर डाई गिर गई जिससे उसके पैर की दो अंगुलियां और अंगूठा कट गए। आरोप है कि मजदूर को कोई सेफ्टी इक्विपमेंट उपलब्ध नहीं करवाया गया था, उसी के चलते यह हादसा हुआ । गोहाना सदर थाने की पुलिस ने मजदूर के बयान पर फैक्ट्री के मालिक पर केस दर्ज कर लिया। टिकू पुत्र राजेंद्र गांव खानपुर कलां का रहने वाला है। वह पिछले दो महीने से कैलाना-रामगढ़ मार्ग पर रामगढ़ गांव में स्थित ज्वाला जी फैक्ट्री में जॉब कर रहा है। वह हेल्पर के पद पर काम करता है।
इस फैक्ट्री का मालिक ऋषभ कुमार है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह अन्य श्रमिकों के साथ गाड़ी में माल लदवा रहा था। तभी फैक्ट्री के मालिक ऋषभ ने उसे माल और डाई का वजन करवाने को कहा। चूं कि कोई भी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करवाए गए थे, इस के लिए उसने इंकार कर दिया ।
टिंकू का कहना है कि मालिक ने उसे डाई को उठाने के लिए मजबूर किया। जब उसने वह डाई उठाई, वह डाई उसके पैर पर गिर गई। इस पर उसके पैर की दो अंगुलियों और अंगूठा कट गया ।