AgricultureBreaking NewsGohanaधरना प्रदर्शन

गोहाना में 128 दिन से जारी बेमियादी धरने पर पहुंचेंगे गुरनाम सिंह चढूनी

गोहाना :-3 जून : 128 दिन से लघु सचिवालय में चल रहे भारतीय किसान यूनियन के अनिश्चितकालीन धरने पर शीघ्र राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़नी पहुंचेंगे। उन्हीं से विचार-विमर्श कर किसान अपने आंदोलन की अगली रणनीति तय करेंगे। सोमवार को यह जानकारी भाकियू की हरियाणा इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने दी ।

किसान 2021 और 2022 में खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए गोहाना में सोनीपत जिले का जिला स्तरीय संघर्ष कर रहे हैं। इस के लिए 29 जनवरी से लघु सचिवालय में लगातार धरना दिया जा रहा है। पहले कड़कड़ाती ठंड रही या अब गर्मी का प्रकोप चरम पर है, किसान अविचलित हुए बिना लगातार धरना दे रहे हैं तथा रविवार सहित किसी भी राजपत्रित अवकाश पर भी धरने को ब्रेक नहीं दिया जा रहा है ।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने कहा कि अनिश्चितकालीन धरने तक सीमित न रहते हुएअब आंदोलन को और तेज करने का फैसला किया गया है। सरकार किसानों के धैर्य की बहुत परीक्षा ले चुकी, अब उसे किसानों के तीखे तेवरों का स्वाद चखना होगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि रिलायंस बीमा कम्पनी, जिसने अवैध रूप से बीमा पॉलिसियां तक रद्द कर दीं, के खिलाफ केस दर्ज करवाने के स्थान पर उसे संरक्षण दिया जा रहा है।

सत्यवान नरवाल ने कहा कि अब आगामी आंदोलन की रूपरेखा जल्दी घोषित कर दी जाएगी। इस के लिए बहुत शीघ्र भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी धरना स्थल पर पहुंचेंगे। किसान तब तक घरों को वापस नहीं लौटेंगे जब तक बकाया मुआवजा 12 प्रतिशत ब्याज के साथ हासिल नहीं कर लेंगे ।

128वें दिन के धरने पर विजय खानपुर, सतबीर खानपुर, रमेश शर्मा, सतपाल मदीना, सुरेश नरवाल, योगी कोहला आदि भी बैठे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button