Breaking NewsCrimeGohana
सैनीपुरा में खेत के कमरे में रखी टंकी से 6 क्विंटल गेहूं चोरी
गोहाना :-1 जून : गोहाना सदर थाने के सैनीपुरा गांव में एक किसान के खेत में बने कमरे में रखी टंकी से 6 क्विंटल गेहूं की चोरी हो गई। किसान की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बलबीर सिंह पुत्र लछमन दास शहर के वार्ड नंबर 15 स्थित खटीक बस्ती का रहने वाला है। वह पेशे से किसान है। उसका खेत सैनीपुरा गांव में बदरो के पास है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसका खेत के कमरे में रखी टंकी में गेहूं लाया था। जहां गेहूं की टंकी रखी थी, उसे वह अच्छी तरह से बंद कर के आया था।
बलबीर सिंह का कहना है कि जब वह 31 मई को अपने खेत में गया, टंकी में गेहूं की चोरी हुई मिली। अज्ञात चोर टंकी से 6 क्विंटल गेहूं चोरी कर ले गए।

