AccidentBreaking NewsGohana

रूखी गांव में खेत से बाइक पर लौट रहा किसान कार की टक्कर से हुआ घायल

गोहाना :-1 जून : नेशनल हाईवे नंबर 709 पर गोहाना-रोहतक मार्ग पर रुखी गांव में एक कार ने खेत से घर लौट रहे किसान की बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल किसान को महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल से रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल में रेफर कर दिया गया । पीड़ित के बेटे के बयान पर बरोदा थाने की पुलिस ने अज्ञात कार चालक पर केस दर्ज कर लिया । राजू पुत्र जोगेंद्र सिंह रुखी गांव का रहने वाला है। वह रेलवे में नौकरी करता है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसका पिता जोगेंद्र सिंह शाम के 7 बजे अपनी बाइक पर खेत से घर लौट रहा था । जब वह रुखी गांव के मेन चौक में पहुंचा, तभी रोहतक की दिशा से एक कार आई। कार का चालक अपने वाहन को बड़ी गफलत और तेज गति से चला रहा था। आरोपी चालक ने कार उसके पिता की बाइक को मार दी । उसके बाद अज्ञात चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। परिजन गंभीर रूप से घायल जोगेंद्र को उपचार के लिए खानपुर कलां गांव स्थित बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में ले कर पहुंचे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button