गोहाना के मेन बाजार में दो दुकानों के ऊपर से गुजर रही तारों में भड़की आग
गोहाना :-29 मई : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बार-बार जलने वाली तारों को केवल ज्वाइंट लगा कर छोड़ देना न बाजार के दुकानदारों को भयभीत कर रहा है। बुधवार को केवल कांशीराम पकौड़े वाले चौक में ही लगातार दूसरा दिन रहा जब दो दुकानों के ऊपर से गुजर रही तारों में स्पार्किंग के बाद आग भड़क उठी तथा जलती हुई तारें नीचें आ गिरीं। बुधवार को सबसे पहले सनातन धर्म मंदिर के मेन गेट के साथ स्थित रामा पंसारी की दुकान के ऊपर से गुजर रही तारों में स्पार्किंग हुई। चिंगारियां नीचे गिरने से दुकान में रखीं पूजा की चुन्नियां तथा बहुत-सा अन्य सामान जल गया। दुकानदारों ने अपने स्तर पर रेत फेंकते हुए आग को नियंत्रित कर लिया ।
थोड़ी देर बाद इसी दुकान के निकट स्थित नरेश कुमार के शिव बर्तन भंडार के ऊपर चिंगारियां भड़कने लगीं तथा तारें धू-धू कर जलने लगीं। जब दुकानदार आग को काबू नहीं कर सके, तब फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। फायर ब्रिगेड ने संकुचित बाजार में छोटे सिलेंडरों की सहायता से आग को बुझाया ।
इससे पहले समान चौक की दुकानों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों में आग लगी थी । चुन्नी लाल सरदाना की फ्रूट और सब्जियों की दुकान तथा कपिल मल्होत्रा की रेडिमेड गारमेंट्स की सेल की दुकान की तिरपालें जल गईं।
दुकानदार लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि पूरे बाजार की जर्जर हो रही तथा जगह-जगह नीचे लटक रही तारों को बदला जाए। लेकिन जब भी कोई हादसा होता है, जले हुए हिस्से पर जोड़ लगा कर बिजली कर्मचारी वापस लौट जाते हैं।
दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने 22 मई 2022 को ठीक दो साल पहले ज्ञापन दिया था। इस ज्ञापन में लूज तारों को बदलने की मांग करते हुए चेतावनी दी गई कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो गया तो उसकी पूरी जिम्मेदारी बिजली निगम की होगा। तारें न बदले जाने से हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं ।