Breaking News

सोनीपत डिपो को अगले महीने मिलेंगी 50 इलेक्ट्रिक बसे

एक बार चार्जिंग में 200 किमी चलेंगी

सोनीपत :-27 मई : सोनीपत जिले के रोडवेज व्यवस्था हाइटेक होने के साथ अब प्रदूषण कम करने वाली होगी।इसके तहत सोनीपत डिपो में अगले महीने में 50 इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी होने वाली है। इसके लिए चार्जिंग पॉइंट तैयार किया जा रहा है। जल्द इसके रूट भी तय किए जाएंगे। जिससे जिले में भी प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी। साथ ही यात्रियों को शोर-शराबे से अलग यात्रा का आनंद मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि इलेक्ट्रिक बसों में किसी तरह की आवाज नहीं होती है। यह बसें एसी होती है। इन बसों का ठहराव और चार्जिंग सहित रख-रखाव ट्रेनिंग स्कूल मुरथल में किया जाएगा। जिसके लिए प्वाइंट और बिजली कनेक्शन पर काम शुरू कर दिया गया है। क्योंकि भविष्य में जीटी रोड से गुजरने वाली अन्य स्टेट की बसों को भी चार्ज करने की दिशा में प्रयास चल रहा है। सोनीपत डिपो को 50 इलेक्ट्रिक बसें मिलेगी। विभाग की इन बसों को दिल्ली और लोकल रूटों पर चलाने की योजना है। जिससे अधिक यात्रियों को इसका लाभ मिले। बसों का परिचालन कंपनी करेगी और परिचालक हरियाणा रोडवेज का होगा। बसों की रिपेयर, बस, चार्जिंग स्टेशन, बिजली खर्च आदि सब कंपनी का ही होगा। बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन, बसों के ठहरने या स्टोर, टूल किट आदि रखने के लिए स्थान निर्धारित करने को लेकर कंसलटेंट नियुक्त किया है। डिपो के अधिकारियों की मानें तो ट्रेनिंग स्कूल मुरथल में 11 केवीए का फीडर बनाया जाएगा। हाइवे के नजदीक प्रशिक्षण संस्थान होने का फायदा मिलेगा। बाहर से आने वाली बसों का अंदर आने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। ट्रेनिंग स्कूल से ही चार्ज कर रूट पर रवाना कर दिया जाएगा। विभाग द्वारा चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जाएगा। चार्जिंग प्वाइंट बसों की संख्या और समय के आधार पर लगाए जाएंगे। यह इलेक्ट्रिक बसें आधुनिक और वातानुकूलित हैं। जिन्हें जेबीएम इको लाइफ मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड से सकल अनुबंध लागत मॉडल पर 12 वर्ष के लिए खरीदा जाएगा। कंपनी द्वारा बस पर ड्राइवर और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाएगा। प्रदेश भर के चुने गए डिपो के लिए 450 बसों के लिए 12 वर्षों तक परिचालन और रख-रखाव की 2450 करोड़ रुपए लागत आएगी। जिसके 50 बसें सोनीपत डिपो को भी जून के पहले सप्ताह तक उपलब्ध कराने का वादा कपंनी द्वारा किया गया है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button