Breaking News
कोलकाता से वापस लौटते हुए चलती बस में हो गई चोरी
गोहाना :-26 मई : गोहाना शहर से जुलाना जा रही चलती बस में चोरी हो गई। अज्ञात चोर ने कोलकाता में नौकरी करने वाले बरोदा गांव के ग्रामीण के बैग से सोने के कड़े और कैश के साथ दस्तावेज भी चुरा लिए। साहिल पुत्र बिजेंद्र बरोदा गांव का रहने वाला है। वह कोलकाता में नौकरी करता है। वह कोलकाता से अपनी भाभी और उसके बच्चों के साथ वापस बरोदा गांव में आ रहा था। वे गोहाना के बस स्टैण्ड से जुलाना जाने वाली बस में बैठे। बस में भीड़ थी। जब टिकट ली, पूरा सामान सुरक्षित था।
साहिल का कहना है कि जब बरोदा गांव में बस से उतर कर घर पहुंचे, सामान से साढ़े चार तोले सोने के 3 कड़े, 1400 रुपए का कैश तथा एस. बी. आई. का क्रेडिट कार्ड गायब थे।