प्रदीप वधवा सर्वसम्मति से बने पंजाबी सेवा समिति गोहाना के अध्यक्ष
गोहाना :-26 मई : लंबे समय से निष्क्रिय पंजाबी सेवा समिति को रविवार को एक बार फिर से नया अध्यक्ष मिल गया । सर्वसम्मति से हुए चुनाव में इरिगेशन डिपार्टमेंट के रिटायर्ड अधिकारी प्रदीप वधवा समिति के नए अध्यक्ष निर्वाचित किये गए।
विगत बार शिलेंद्र कलूचा पंजाबी सेवा समिति के अध्यक्ष बने थे । एक लंबे अंतराल के बाद मेन बाजार के सनातन धर्म मंदिर में नया अध्यक्ष चुनने के लिए समिति के सदस्यों की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता समिति के संरक्षक रमेश खुराना और के. एल. पिपलानी ने की।
बैठक में प्रदीप वधवा के नाम के प्रस्ताव पर ध्वनिमत से मुहर लग गई। नए अध्यक्ष को ही शेष कार्यकारिणी के गठन का अधिकार दे दिया गया। नए अध्यक्ष वधवा ने कहा कि वह समिति के सब सदस्यों को पूर्ण मान-सम्मान प्रदान करेंगे तथा समिति को बुलंदियों पर पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
बैठक में जीतेंद्र गेरा, ओ.पी. तनेजा, रमन भाटिया, भारत मेहता, गुलशन उप्पल, नरेंद्र मोंगिया आदि भी उपस्थित रहे ।